विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एमआईईटी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन



मेरठ। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 58 स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमआईईटी) में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की संयोजक सोनल अहलावत के अनुसार इस निशुल्क शिविर का आयोजन एमआईईटी वूमेन सेल की अध्यक्ष प्रोफेसर बलविंदर बेदी की अध्यक्षता एवं मीडिया प्रभारी अजय चौधरी के निर्देशन में होगा। इस जांच शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, मांसपेशियों रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, चर्म रोग विशेषज्ञ आदि का परामर्श निशुल्क किया जाएगा। इस दौरान रक्त की जांच, दातों की जांच एवं स्वास्थ्य से जुड़े सामान्य परीक्षण किए जायेंगे। मरीज़ो को निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी। इस दौरान महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म के दौरान महिलाओं का स्वास्थ्य, हार्मोन: भूमिका और प्रभाव आदि विषयों पर प्रख्यात शिक्षाविदों एवं चिकित्सकों द्वारा विचार व्यक्त किए जाएंगे साथ ही सेनेटरी पैड भी बालिकाओं को दिए जाएंगे।
आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव के अंतर्गत मिशन शक्ति 2.0 के तहत अमर उजाला अपराजिता अभियान के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य जांच शिविर सक्षम हेल्थ केयर संस्था और जीवन दान फाउंडेशन एनजीओ मेरठ के द्वारा एक्सिस बैंक के सहयोग से लगाया जाएगा। राष्ट्रीय सेमिनार पिंकशी फाउंडेशन और एमआईईटी वूमेन सेल द्वारा संपन्न किया जाएगा। कार्यक्रम में रेडियो पार्टनर रेडियो मेरठ 89.6 एफएम, कैंपस अड्डा, एमआईईटी इनक्यूबेशन फॉर्म, उन्नत भारत अभियान, अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर मेरठ फाउंडेशन, राष्ट्रीय सेवा योजना, सक्षम हेल्थ केयर संस्था, जीवनदान फाउंडेशन, एक्सिस बैंक और अमर उजाला अपराजिता के साथ मिलकर किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts