पृथ्वी दिवस: आईआईएमटी एकेडमी के छात्रों ने दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

मेरठ। गंगानगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में पृथ्वी दिवस  के शुभ अवसर पर एकेडमी मे  विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक  एवं प्रेरणादायक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता जी ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रकृति के विषय में छात्र छात्राओं को अनेक लाभदायक बातों से अवगत कराया । एकेडमी मे पृथ्वी दिवस से संबंधित स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने हरी-भरी धरा से संबंधित लघु नाटिका का मंचन  किया। बच्चों ने बताया कि पृथ्वी दिवस हमें प्रतिदिन मनाना चाहिए और प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। बच्चों ने धरती, नदी, प्रदूषणआदि बनकर लघु नाटिका द्वारा प्रेरणादायक एवं अर्थ पूर्ण संदेश दिया और बताया कि हमें प्रकृति एवं पर्यावरण को साफ रखने की हर संभव कोशिश करनी चाहिए। पोस्टर मेकिंग और प्रकृति से संबंधित स्लोगन कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें विजयी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। मिडिल विंग के बच्चों ने क्राफ्ट मेकिंग कंपटीशन में बादल ,धरती ,बादल ,पेड़ पौधे आदि को कागज से बहुत ही सुंदर रूप देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। प्री प्राइमरी विंग के बच्चों ने धरती, फूल, पेड़ पौधे आदि बनकर विभिन्न प्रकार की कविताएं सुनाकर सभी का मन मोह लिया। एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा जैन जी ने सभी को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और प्रकृति एवं स्वास्थ्य से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। रिया, एंजेल, निखिल, शुभम , तन्मय ,वान्या जतिन आदि बच्चों ने शिक्षिका निरुपमा शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम को सफल बनाया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts