यात्री बस खाई में पलटी दर्जनों यात्री हुए घायल 

बस जालंधर से बहराइच जा रही थी 

सरधना (मेरठ) । जालंधर से बहराइच जा रही यात्रियों से भरी बस संख्या यूपी 31 टी 7227 थाना सरधना क्षेत्र मैं मेरठ करनाल मार्ग पर गांव नानू के पास खाई में पलट गयी जिसमे दर्जनों यात्री घायल हो गए गनीमत रही की किसी भी यात्री की जान नहीं गई।  घायल सभी यात्रियों को उपचार के लिए विभिन्न हॉस्पिटलों में भर्ती कराया गया है। बस के पलटने का कारण बस का पहिया गढ्डे में गिरने से एक्सल टूटना बताया गया है। जिसके चलते  बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। बस के खाई में पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में हाहाकार मच गया यात्रियों की चीख पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे वाहनों में सवार  से लोगों ने  घायलों को बस से बाहर निकालने का प्रयास किया इसी के साथ पुलिस को भी सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।



 इस हादसे में लगभग दो दर्जन से अधिक यात्री घायल बताए गए है। जिनमे से तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को मेरठ के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दौरान बहराइच निवासी विनोद पुत्र मथुरा, सर्वेश पुत्र राधे, लल्लू पुत्र केशवाल, खुरदेश पुत्र बाबादीन, रंगीलाल पु़त्र आत्माराम, राधेश्याम पुत्र मंशाराम रिहाना, राजेश, सुशीला, लक्ष्मी, कुलदीप, सरस्वती,इतवारी लाल, बाबूलाल, बबलू, राजू व रूबी 


आदि मामूली घायल हो गए। उधर, पुलिस ने चालक को गिरफतार कर लिया है। और मामले की जाँच में जुट गयी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts