भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, ब्लॉक संयोजक एवं 43 बूथ अध्यक्षों की बैठक


मेरठ - मेरठ-गाजियाबाद विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज के मुख्य चुनाव कार्यालय पर एमएलसी चुनाव प्रभारी पंकज सिंह के द्वारा मेरठ बागपत गाजियाबाद हापुड़ चारों जिलों के भाजपा जिला अध्यक्ष चुनाव संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख ब्लॉक संयोजक एवं 43 बूथों की बैठक आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता सह चुनाव प्रभारी रमेश गौड कश्यप द्वारा की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी पंकज सिंह जी ने कहा कि हमें एक रणनीति तय कर सभी मतदाताओं के घर घर जाकर संपर्क करना है और एक-एक वोट डलवाने का कार्य करना है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सभी को दिन रात एक कर इस चुनाव में प्रचंड जीत सुनिश्चित करनी है।


विधान परिषद प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि हमें सभी जनपदों में अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अपनी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता कर उनसे बहुमूल्य वोट प्राप्त करना है।


बैठक में मेरठ भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, गाजियाबाद भाजपा अध्यक्ष दिनेश सिंघल, हापुड़ जिला अध्यक्ष उमेश राणा, बागपत जिला अध्यक्ष सूरज पाल सिंह, मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, गौरव चौधरी, सुनील वाधवा, अंकुर मुखिया एडवोकेट विनय शर्मा, नितिन शर्मा आदि सभी जिलों के चुनाव संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख ब्लॉक संयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts