सरधना से साजिद कुरैशी की रिपोर्ट--/-------

सगुन सहायता समूह से जुडी महिलाओं ने सिवालिक बैंक कर्मियों पर लगाया शोषण करने का आरोप 

सरधना (मेरठ)  सगुन सहायता समूह से जुडी महिलाओं ने सिवालिक बैंक शाखा सरधना के कर्मचारियों पर घोटाला करने व उनका शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिलाओं ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 


थाना सरधना क्षेत्र के गांव छुर की रहने वाली गीता, शशि, बबीता, संगीता, पवनलता, ललिता, सुमन, नीलम, मुनेश, मंजू, सुनीता, सुदेश ने बताया कि उन्होंने  सगुन सहायता समूह के अन्तर्गत सिवालिक बैंक शाखा सरधना से ऋण लिया था। जिसमे अंकन 65,000/-पैसठ हजार रूपये बकाया थे जो कि बैंक के एक्जीक्यूटिव अमित कुमार व कलेक्शन आफिसर श्रीमती सुरेम को अदा कर दिये थे तथा रजिस्टर में बनी आडिट फीस पर भी इन दोनो के हस्ताक्षर है। तथा एक लेख पत्र भी बैंक के एक्जीक्यूटिव अमित कुमार द्वारा हम प्रार्थनीगण को इस आशय का अपने हस्ताक्षरित सहित दिया हुआ है कि प्रार्थनीगण पर समूह का कोई बैंक ऋण बकाया नहीं है। परन्तु उक्त बैक मैनेजर द्वारा पुनः डिमाण्ड नोटिस अंकन 1,80,000/-एक लाख अस्सी हजार रूपये का भेजा गया है जो कि गलत है। बैंक द्वारा ऋण बकाया न होने के कारण भी उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। पीड़ित महिलाओं ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई और बैंक कर्मियों कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तथा उक्त बैंक के शोषण से बचाए जाने की गुहार लगाईं है। पुलिस ने मामले की जाँच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


No comments:

Post a Comment

Popular Posts