आयुष्मान भारत दिवस (30 अप्रैल) आज


15 हजार से अधिक लोगों ने उठाया ब्लॉक हेल्थ मेलों का लाभ


- चार मेलों में 512 लाभार्थियों को जारी किए गए आयुष्मान कार्ड, 224 को मिली डिजिटल हेल्थ आईडी


-15 हजार से अधिक लोगों ने लिया चिकित्सकीय परामर्श


गाजियाबाद, 29 अप्रैल, 2022। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ मना रहा है। इसी परिपेक्ष्य में जनपद में आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कर आमजन को घर के नजदीक चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान कराई गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया जनपद में 18 से 23 अप्रैल तक लोनी, भोजपुर, मुरादनगर और रजापुर ब्लॉक में आयोजित मेलों के दौरान योजना के 512 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इतना ही नहीं मेलों में 224 जनपद वासियों को डिजिटल हेल्थ आईडी भी जारी की गईं।


सीएमओ ने बताया आयुष्मान भारत ब्लॉक हेल्थ मेलों में कुल 15 हजार, 65 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। इनमें से 174 ने ऑनलाइन टेली कंसलटेशन किया। कुल मिलाकर 1281 लोगों की गैर संचारी रोगों (एनसीडी) की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 26 की कैंसर स्क्रीनिंग हुईं। इतना ही नहीं इन मेलों में चिकित्सकीय परामर्श पर 1858 लोगों को रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। 81 की ईसीजी और 50 का एक्स-रे भी कराया गया और कुल मिलाकर 10 622 मरीजों को दवा उपलब्ध कराई गईं। 


भोजपुर में आयोजित मेले में सबसे ज्यादा 1047 रक्त जांच हुईं और 4751 मरीजों को दवा उपलब्ध कराई गईं। यहां 12 को ईसीजी और तीन को एक्स-रे की सुविधा भी प्रदान की गई। लोनी ब्लॉक में 319 रक्त जांच, 31 ईसीजी, आठ एक्स-रे और 1826 लाभार्थियों को दवा उपलब्ध कराई गईं। मुरादनगर में 275 रक्त जांच, 20 ईसीजी, 32 एक्स-रे और 2048 को दवा उपलब्ध कराई गईं जबकि रजापुर ब्लॉक के अंतर्गत डासना सीएचसी में आयोजित ब्लॉक हेल्थ मेले में 217 रक्त जांच, 18 ईसीजी, सात एक्स-रे और 1997 लाभार्थियों को दवा दी गईं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts