रियलमी ने दुनिया का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन रियलमी जीटी नियो 3 और रियलमी पैड मिनी, रियलमी बड्स क्यू2एस और रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी प्रस्तुत किए

                                                 

मेरठ :  स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपना लेटेस्ट रियलमी जीटी नियो 3 लॉन्च किया । 150 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी वाला यह दुनिया का पहला और सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है। इस अत्याधुनिक स्मार्टफोन के साथ, रियलमी ने अपने विस्तृत एआईओटी पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद - रियलमी पैड मिनी, रियलमी बड्स क्यू2एस और रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी प्रस्तुत किए हैं।
इस लॉन्च के बारे में श्री माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी एवं प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘रियलमी को सदैव अपने ग्राहकों को अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी प्रदान करने में खुशी मिली है। हमारा ब्रांड टेक उद्योग में इनोवेशन लेकर आता है, और हम रियलमी जीटी नियो 3 के साथ 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत करके बहुत उत्साहित हैं। हमारी जीटी नियो 3 सीरीज़ हमारा स्पीड फ्लैगशिप है, और हमारी विशाल जीटी सीरीज़ का अंग है, जिसके द्वारा हम अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहे हैं। इस साल हम प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। हमें अभी तक अपने ग्राहकों से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। हम जल्द ही चार साल पूरे करने वाले हैं और हमें अपने इस लंबे सफर पर गर्व है। हमारा उद्देश्य शुरुआत से ही अपने यूज़र्स को सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी एवं डिज़ाईन प्रदान करना है, जो हम आने वाले सालों में भी करते रहेंगे।’’



‘‘हम आज केवल एक स्मार्टफोन ब्रांड ही नहीं, बल्कि एक टेक-लाईफ स्टाईल ब्रांड बन गए हैं। पिछले दो सालों में हमने टेकलाईफ ईकोसिस्टम बनाने के लिए अनेक उत्पाद प्रस्तुत किए, और हम बहुत तेजी से इसका विस्तार कर रहे हैं। रियलमी जीटी नियो 3 के साथ हम अपने एआईओटी पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद प्रस्तुत कर रहे हैं- रियलमी की ओर से दूसरी टैबलेट, रियलमी पैड मिनी, रियलमी बड्स क्यू2 और एक नया स्मार्ट टीवी, दो अलग-अलग आकारों में रियलमी स्मार्ट टीवी एक्स फुल एचडी। मुझे विश्वास है कि इन उत्पादों को हमारे यूज़र्स से वही प्रेम और सराहना मिलेंगे, जो हमारे पिछले उत्पादों को मिले हैं। हमारे एआईओटी उत्पादों के लिए हमारे पास एक आकर्षक पाईपलाईन है और इस साल हम नई श्रेणियां प्रस्तुत करेंगे।’’

No comments:

Post a Comment

Popular Posts