गाजीपुर में डाक सेवक भर्ती
सभी 26 आवेदकों की डिग्रियां फर्जी
- सक्रिय गैंग करा रहा भर्ती
गाजीपुर (विनीत वत्स)।
भारतीय डाक विभाग से ग्रामीण डाक सेवक के जनपद में 68 रिक्तियों के लिए किए सभी 26 अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इनमें से अधिकांश प्रमाण पत्र तमिलनाडु बोर्ड, झारखंड बोर्ड, बिहार बोर्ड व यूपी बोर्ड के हैं। सभी आवेदकों ने बोर्ड में पढ़ाई ही नहीं की है। पूरे प्रदेश में भी इस तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया है।
डाक विभाग से वर्ष 2020-21 में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की भर्ती निकली थी। इसके लिए जनपद में 68 पदों के सापेक्ष कुल 26 लोगों ने आवेदन किया था। विभाग ने आवेदन और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच शुरू की। सभी प्रमाण पत्रों को संबंधित बोर्ड को जांच के लिए भेजा था। बोर्ड से जांच के बाद सभी प्रमाण पत्र की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, गाजीपुर में आए सभी 26 आवेदनों के शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इसके बाद सभी के आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे। यह भर्ती मेरिट लिस्ट पर होनी थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts