कोरोना वायरस के आए 2,541 नए मामले
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 2,541 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में इस दौरान कोरोना से 30 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के कुल मामले ढाई हजार से ज्यादा आए हैं। इससे पहले, 22 अप्रैल को 2,527 और 23 अप्रैल को 2,593 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,862 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 16,522 हो गए हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में सामने आ रहे हैं। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली में कल कोरोना के कुल 1,083 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है।
यूपी में 213 नए मामले
उधर, यूपी में कोरोना के बीते 24 घंटे में 213 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 133 मरीज ठीक भी हुए हैं। यूपी में एक्टिव केस बढ़कर 1199 हो गए हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा 98 मामले नोएडा में मिले हैं। वहीं, गाजियाबाद में 56 केस मिले हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment