नाट्य कलाकारों  द्वारा हिंदू नववर्ष संवत 2079 का आयोजन
 मेरठ। स्वांग शाला एक्टिंग  एकेडमी के नाट्य कलाकारों द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा  विक्रम संवत २०७९ के पावन पर्व चंदन वंदन करते हुए नववर्ष का स्वागत करते हुए देश और समाज की खुशहाली की कामना की गयी। कार्यक्रम  में संस्कार भारती मेरठ प्रान्त के नाट्य संयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल शर्मा,भारत भूषण शर्मा, वरिष्ठ  रंगकर्मी हेमंत गोयल,योगेश समदर्शी ,विशाल शर्मा,जतिन कुमार बाल कलाकार भविष्य भारद्वाज , अराधना, आदि ने उपस्थित  रहकर नव संवत्सर कार्यक्रम को उल्लास पूर्वक मनाया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts