-
नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 18 तक बढ़ी
मुंबई (एजेंसी)।मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है। हालांकि इस दौरान अदालत ने उन्हें घर का भोजन और दवाइयों के लिए इजाजत दी है।
गौरतलब है कि बीती 23 फरवरी को 62 वर्षीय नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर से जुड़े एक भूमि सौदे से उत्पन्न कथित धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। तभी से लगातार हिरासत में नवाब मलिक ने ईडी के मामले को रद करने के लिए पिछले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया था। लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।
No comments:
Post a Comment