किसानों के ट्रैक्टर पर 10 साल वाला नियम लागू हुआ तो किसान करेंगे आंदोलन
सरधना (मेरठ) सरधना क्षेत्र के कालंद गांव में नरेश त्यागी के कलेसर पर भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग हुई। मीटिंग में किसानों के ट्रैक्टर 10 व15 साल पुराने होजाने पर सरकार प्रतिबंध लगा रही है । उसके बारे में चर्चा की गई किसानों ने कहा कि अगर ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगता है तो किसानों को सरकार नए ट्रैक्टर देने की कृपा करें किसानों के पास ट्रैक्टर का 30 से 35 साल तक कुछ नहीं बिगड़ता और नाही ट्रैक्टर प्रदूषण चलाता है। किसान को अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है ऊपर से सरकार ने किसानों के ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगाकर किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है । अगर ऐसा ही हुआ तो इस पर किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। किसान पहले ही फसल के वाजिब दाम ना मिलने और रोजमर्रा के सामान पर बेहताशा महंगाई हो जाने से परेशान है । महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है । करो ना कॉल के समय मैं आम आदमी की कमर पहले ही टूट चुकी थी अब महंगाई ने उसे बिल्कुल धरातल पर ला दिया है । इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल महामंत्री सत्य वीर जंगठी ओमवीर बालू गजराज पंडित कालंद, विनेश प्रधान छुर, सुभाष, नरेश त्यागी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment