शेल इंडिया ने पेश किया नया शेल एडवांस फ्यूल सेव 10 डब्लू 30

मेरठ -  फिनिश्डि लुब्रिकेंट्स के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी कंपनी शेल ने अपने ग्राहकों और अन्य साझेदारों की उपस्थिति में आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में शेल एडवांस फ्यूल सेव 10डब्ल्यू30 लॉन्च किया .जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि शेल एडवांस फ्यूल सेव 10डब्ल्यू30 खासतौर पर ईंधन को किफायती बनाने और पैसों की बचत के लिए तैयार किया गया है इस प्रोडक्ट से सड़क पर हर दिन लंबी दूरी तय करने वाले या लंबा समय बिताने वाले लोगों को सालाना करीब 2500 रुपये की बचत होगी इसका इस्तेमाल करते हुए ग्राहक ईंधन की समान मात्रा पर प्रत्येक लीटर के हिसाब से अतिरिक्त 5 किमी यात्रा कर सकते हैं  देबांजलि सेनगुप्ताए कंट्री हेड शेल लुब्रिकेंट्स इंडिया ने कहा दुनिया में लुब्रिकेंट्स के प्रमुख सप्लायर के तौर पर हम बाज़ार की मांग विस्तृत जानकारी और ग्राहकों की बदलती ज़रूरतों के हिसाब से उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के हिसाब से काम करते हैं यह प्रोडक्ट रोज़ाना बाइक चलाने वाले ऐसे लोगों के लिए समाधान है .

No comments:

Post a Comment

Popular Posts