प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या


मेरठ
। मवाना थाना क्षेत्र के गांव ढिकौली में होली त्योहार पर रंग के बाद शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे प्रॉपर्टी डीलर और किसान की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उसकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात की सूचना पर मौके पर एसपी देहात केशवकुमार भी पहुंच गए।
 गांव के एक मकान में आठ लोग बैठे शराब पी रहे थे। उनके साथ में सुनील 40 वर्ष पुत्र तेजपाल भी बैठा था। शराब पीने के दौरान लोगों के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।  कहासुनी को शांत करने के लिए एक युवक ने सुनील को पहले गले लगाया और उसके सीने में तमंचे से गोली मार दी। मौके पर ही सुनील की मौत हो गई। हत्या की वारदात की सूचना जैसे ही गांव पहुंची वहां सनसनी फैल गई और आसपास के ग्रामीण मौके पर ही एकत्रित हो गए। पीड़ित परिवार के लोगों ने गुस्से में आकर एक आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और वहां खड़ी उसकी गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां खड़ी भीड़ को दौड़ा दिया। उस समय तक सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
 अभी तक पीड़ित पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेरठ भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts