बीएसएफ ने मार गिराया पाक ड्रोन

फिरोजपुर सेक्टर में की घुसपैठ की कोशिश
चंडीगढ़ (एजेंसी)।पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ की 121वीं बटालियन के जवानों ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आए ड्रोन को मार गिराया है। ड्रोन से जुड़े पांच पैकेट बरामद किए गए हैं।
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, रविवार की रात 2 बजकर 55 मिनट पर फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान से भारत की ओर एक संदिग्ध उड़ने वाली ड्रोन की आवाज सुनाई दी। सतर्क जवानों ने उड़ते ड्रोन पर गोलियां उसे नष्ट कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह ड्रोन डीजेआई मैट्रिस 300 आरडीएक्स का बनाया गया क्वाडकॉप्टर था। जवानों ने ड्रोन से जुड़े पांच पैकेट बरामद किए, इनमें चार पैकेट पीले और एक छोटा पैकेट काले रंग का था।
इससे पहले शनिवार की रात पठानकोट सेक्टर में तीन बार पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ का प्रयास किया लेकिन बीएसएफ ने फ़ायरिग करके नाकाम कर दिया है। इसके बाद बीएसएफ के जवानों को सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को मजबूत करते हुए सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं और इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts