फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या 2 साल पहले दूसरे भाई ने भी आग कर ली थी खुदकुशी सरधना (मेरठ) मंगलवार को कस्बा हर्रा में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। हालांकि युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी उपचार से पहले ही मौत हो गई। हादसे को लेकर परिवार वालों का कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि युवक के भाई ने भी दो साल पहले आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कस्बा हर्रा निवासी अनीस पुत्र जाहिद की किसी बात को लेकर अपने परिवार वालों से कहासुनी हो गई। इसके बाद अनीश ने घर में दरवाजा बंद करके कमरे में छत से लटक कर फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। हालांकि गंभीर हालत होने पर परिवार वालों ने से आनन-फानन में नीचे उतारा और मेरठ हॉस्पिटल में ले गए। जहां उसकी उपचार से पहले ही मौत हो गई। हादसे को लेकर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक के दूसरे भाई ने भी लगभग 2 साल पहले आग लगाकर सुसाइड कर लिया था। 3 वर्ष के भीतर दो सगे भाइयों की सुसाइड से मौत को लेकर परिवार पूरी तरह टूट गया। वहीं इस नवयुवक द्वारा लगाई गई फांसी के चलते कस्बे में गम का माहौल है। देर रात परिवार के लोगों ने युवक को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया।
No comments:
Post a Comment