शोभित विश्वविद्यालय  के विधि विभाग में “भारत का संविधान- कुछ विधर्म” विषय पर  वेबीनार का आयोजन 

मेरठ-शोभित विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड इंस्टीट्यूशनल स्टडीज (विधि विभाग) मैं    “भारत का संविधान- कुछ विधर्म” विषय पर  एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्रो आलोक मिश्रा, डीन, एस वी के एम एस  एन एम आई एस कीर्ति पी मेहता स्कूल ऑफ लॉ, मुंबई रहे| 

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ मोहम्मद इमरान ने अपने स्वागत भाषण के दौरान बताया कि शोभित विश्वविद्यालय का विधि विभाग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अग्रणी संस्थानों में से एक है तथा विधि क्षेत्र में नित नए आयाम को जोड़ रहा है उन्होंने बताया कि शोभित विश्वविद्यालय के विधि विभाग में एलएलबी, बीबीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी जैसे मुख्य 5 वर्ष पाठ्यक्रमों के साथ-साथ 3 वर्षीय एलएलबी एवं एल एल एम जैसे कोर्सों में शिक्षा प्रदान कर रहा है उन्होंने प्रो डॉ आलोक मिश्रा का स्वागत करते हुए बताया कि विधि विभाग ज्ञानार्जन नामक व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन करता रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य विधि छात्रों को वर्तमान में विधि के क्षेत्र में हो रहे बदलाव एवं मुख्य विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराना है इसी व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर आलोक मिश्रा  अपने व्याख्यान के दौरान बताया कि  किस प्रकार भारतीय संविधान में अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग अनुच्छेदों के माध्यम से  प्रत्येक क्षेत्र को विस्तार से बताया हुआ है। उन्होंने भारत के संविधान के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने रूल ऑफ लॉ के बारे में विस्तार से बताया, अपने व्याख्यान के दौरान बताया कि भारत में विधि का शासन है और विधि सर्वोच्च स्थान रखती है उन्होंने भारत के राष्ट्रपति की शक्तियां,  मंत्री परिषद का किस प्रकार गठन होता है और कैसे अपना कार्य करती है और उनके क्या अधिकार क्षेत्र हैं के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उन्होंने उत्तर दिया और छात्रों को बड़ी ही बारीकी से समझाया।

कार्यक्रम का संचालन विधि विभाग के एसो0 प्रो0 डॉ0 परनताप  कुमार दास ने किया उन्होंने अपने व्याख्यान के दौरान बताया कि प्रो0 आलोक मिश्रा जी के द्वारा दिए गए आज के ज्ञानार्जन सीरीज के वक्तव्य से  ना सिर्फ छात्रों को लाभ मिलेगा बल्कि विधि से संबंधित सभी व्यक्तियों का इसमें कहीं ना कहीं हित होगा और उन्हें लाभ प्राप्त होगा

कार्यक्रम के अंत में विधि विभाग के एसो प्रो डॉ परनताप कुमार दास ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में विभाग के डॉ कुलदीप कुमार, पवन कुमार, मोहम्मद आमिर, शुभम शर्मा महक बत्रा, नेहा भारती श्वेता पल्लवी ज्योति कथुरिया आदि का विशेष योगदान रहा|

No comments:

Post a Comment

Popular Posts