अयोध्या की सुरक्षा में तैनात होगी एसटीएफ की दसवीं यूनिट
जिले में फिंगर प्रिंट यूनिट की स्थापना के लिए भी शासन ने बढ़ाया कदम अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार ने रामनगरी की सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए रामनगरी अयोध्या की बढ़ती संवेदनशीलता और महत्व को देखते हुए वहां एसटीएफ की एक यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया है। शासन ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। बता दे कि अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण को देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है। अयोध्या में STF की नई यूनिट तैनात होने की तैयारी की जा रहा है। इस यूनिट में 1 निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक, 4 कंप्यूटर ऑपरेटर और 3 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आउटसोर्सिंग द्वारा लिए जाएंगे। इस संबंध में गृह सचिव तरुण गाबा की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।अयोध्या में एसटीएफ की दसवीं यूनिट गठित होने जा रही है। इसके साथ ही हर जिले में फिंगर प्रिंट यूनिट भी होगी। इसमें 1 निरीक्षक, 4 उप निरीक्षक और 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ ही 3 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तैनात किये जाएंगे।
No comments:
Post a Comment