मेरठ की दिव्या को मिली पीएचडी की उपाधि
मेरठ। वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस के मानवाधिकार मंडल चेयरमैन आशाराम की बेटी दिव्या सिंह ने गौतमबुद्घ नगर से पीएचडी उपाधि प्राप्त की है। दिव्या ने यह उपलब्धि डा वर्ष दीक्षित के निर्देशन में पूर्ण की । दिव्या के शोध का विषय दी इम्पैक्ट ऑफ आर्गनाइजेशन जस्टिस आन आर्गनाइजेशन साईनिजम और एप्लाई टर्नऑवर इटीनेशन : रौल ऑफ जोब एमबीडिनेस रहा। दिव्या की माता राजश्री पूर्व परियोजना अधिकारी शिक्षा विभाग रह चुके है। उनकी बडी बहन सीसीएस विवि में असि. प्रोफेसर है। भाई सुधांशु सिंह डिप्टी जेलर है।
दिव्या के पति गौरव भारत सरकार में कार्यरत है वर्तमान में वह केन्या में तैनात है। दिव्याा इस उपलब्धि पर विधायक सोमेन्द्र तोमर, वीपी सिंह, विधायक अतुल प्रधान ,अवनिश काजला, जिलाध्यक्ष कांग्रेेस , अरूण , विमल सैनी,योगेन्द्र कुमार ,रणजीत सिंह आदि ने बधाई दी है।

No comments:
Post a Comment