लैमफोर्ड 11,क्रिएशन स्पोटर्स एवं डीएमसीसी ने जीते अपने मैच
मेरठ। करन पब्लिक स्कूल मे चल रहे प्रथम वी डी वियर 20-20 कॉर्पोरेट क्रिकेट में लैंमफोर्ड 11 क्रिएशन स्पोर्ट्स 11 व डी एम सी सी ने अपने अपने मैच जीते
लीग में शनिवार को 3 लीग मैच खेले गाए पहले लीग मैच मे टॉस लम्पोर्ट के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर लम्फोर्ट 11 ने 20 ओवर में 9 विकट पार 209 रान बनाए संदीप ने 48 दीपक ने 44 अमित ने 31 रान बनाए ।आदर्श मोनू अमित त्यागी वह सौरभ को दो दो विकेट मिले । एन आर ब्रदर्स 20 ओवर में 4 विकेट 187 रान सनी 59 सानु 59 सौरव ने 31 रन बनाए । वरुण ने दो सौरभ व् अमित को एक.एक विकेट मिला मैच का मन ऑफ डी मैच संदीप भड़ाना रहे। दूसरे मैच में टॉस क्रिएशन के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर किएशन स्पोर्ट्स 20 ओवर में तीन विकेट पर 256 मयंक सोरेन सिद्धार्थ 68 राण अंकित 37 राण बनाए, सुमित ने दो वह अक्षय को एक विकेट मिला। डेटेक्टिवेश 11 20 ओवर में आठ विकेट पैर 208 राण बनाए ।अक्षय 44 नवीन पंत 34 राण बनाए संजीव शर्मा को 3 वैभव यादव ने दो टिकट मिले मन ऑफ़ थे मैच मयंक रहे ।तीसरा मैच मे डी एम सी सी के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पैर 282 रन बनाये वरुण 103 तन्मय आश्विन आश्विन 48 अंकल ने 3 विकेट लिए। इसको स्कोर अमेजिंग ने 16 ओवर में 128 पर पूरी टीम आउट दीपक चौधरी ने 41 रान व हेमंत ने 19 रान बनाए बोलिंग प्रशांत ने दो सत्संग में तीन पंकज ने दो विकेट लिए मन ऑफ़ थे मैच वरुण रहे टीमों के बेस्ट खिलाडियों को पुरस्कार सुशिल त्यागी वह पूर्व क्रिकेट खिलाडी अहमदुल्लाह ने दीया किये आयोजित सचिव अतहर अली ने बताया की काल प्रथम वी डी वियर 20-20 क्रिकेट कॉर्पोरेट का उद्घाटन मुख्या अतिथि ए के दुबे प्रधान आचार्य दीवान पब्लिक स्कूल के द्वारा सुबह 11.00 बजे किया जायगा।

No comments:
Post a Comment