आरएसएस ने गुरु तेग बहादुर प्रकाश पर्व मनाया
मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड रोहटा की ओर से रविवार को ब्लॉक रोहटा के जैनपुर शाहपुर गांव के गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व मनाया गया। इस मौके पर आरएसएस की ओर से प्रकाश पर्व कार्यक्रम के 400वां कार्यक्रम की श्रृंखला में गुरु तेगबहादुर के जीवन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आरएसएस के जिला संघ संचालक नन्द किशोर ने गुरु तेग बहादुर के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत मे ज्ञानी श्री द्वारा शब्दवाणी का संकीर्तन किया गया। कार्यक्रम में खंड संचालक इकबाल, खंड कार्यवाह बबलू एडवोकेट, अनुज, अंकित त्यागी, विनय, जनार्दन, अनिकेत, शरद शर्मा, अतुल, आर्यन, मयंक आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment