राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम, मेरठ में 22वां वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह महाविद्यालय के प्रांगण में बड़ी ही धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य महोदया द्वारा ज्ञानदायिनी मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। छात्राओं ने संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) उर्मिला सिंह, पूर्व संयुक्त निदेशक, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ, पौधा एवं अंगवस्त्रम भेंट कर किया गया। विशिष्ट अतिथि का स्वागत वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुरेश जैन द्वारा पुष्पगुच्छ, डॉ. आशीष पाठक द्वारा पौधा एवं डॉ. वैभव द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर किया गया। प्राचार्य का स्वागत डॉ. भारती दीक्षित द्वारा पुष्पगुच्छ, डॉ. अनीता गोस्वामी द्वारा पौधा तथा डॉ. ममता सागर द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर किया गया। छात्राओं द्वारा एक स्वागत गीत यह सूर्य चमका यह नूर छलका यह भीनी भीनी खुशबू आ रही है प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्राओं को भविष्य में आगे बढ़ने और मेहनत करने के लिए उत्साहित करेगा। आज का पुरस्कार वितरण उनके वर्ष भर की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने छात्राओं के परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। तत्पश्चात महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका जागृति का विमोचन किया गया। साथ ही ई-बुलेटिन संकल्प सिद्धि का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम की समारोहिका डॉ. पूनम भंडारी द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश सिंह की स्मृति में फिजिक्स की छात्रा को पारितोषिक दिया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य ने विजयी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने भारतीय संस्कृति का परिचय देते हुए बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, गणेश स्तुति, हरियाणवी नृत्य, एकांकी श्रीढ़ की हड्डीश् चिरमी नृत्य, भांगड़ा नृत्य, एकल नृत्य, कालबेलिया, समूह नृत्य, होली नृत्य, युगल गीत आदि प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डॉ. राधा रानी ने भी अपने उद्बोधन में छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। मंच संचालन डॉ. पूनम भंडारी तथा डॉ. उषा साहनी द्वारा एवं सत्र समापन व धन्यवाद ज्ञापन डा. अनीता गोस्वामी द्वारा किया गया। महाविद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
No comments:
Post a Comment