चौधरी चरण सिंह विवि महाविद्यालय शिक्षक संघ में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा
चुनाव से पहले मूटा की आम सभा में एक शिक्षक एक वोट देने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही पहली बार कोषाध्यक्ष का पद भी सृजित किया गया। मूटा के चुनाव में अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, महामंत्री, तीन संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष और फुपुक्टा के दो प्रतिनिधियों के लिए मतदान हुआ।
विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (मूटा) के कार्यकारिणी का चुनाव अपराहन एक बजे शुरू हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और फुफुक्टा के प्रतिनिधि के लिए हो रहे इस चुनाव में कुल 41 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चुनाव में पहली बार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों ने मतदान किया। इससे पहले चुनाव डेलीगेट्स आधारित होता था। जिसमें कुछ ही डेलिगेट्स को मतदान का अधिकार था। पहली बार प्रत्यक्ष चुनाव होने से शिक्षकों में काफी उत्साह भी दिख रहा है। मेरठ के अलावा गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत के शिक्षक मतदान में हिस्सा लिया। शाम को मतदान समाप्ति पर 950 शिक्षकों में से 795 शिक्षकों ने वोट डाले।
No comments:
Post a Comment