रूस और यूक्रेन में संघर्ष जारी

पश्चिमी देशों से नहीं मिली कोई मददः जेलेंस्की
कीव (एजेंसी)।रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का 13वां दिन है। 13वें दिन रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं, लेकिन यूक्रेनी सेना भी डंटी हुई है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के नेतृत्व में यूक्रेनी सेना रूसी हमलों का लगातार सामना कर रही है। इस बीच जेलेंस्की ने यूक्रेन को रूसी हमलों से बचाने के लिए पश्चिम देशों की ओर से किए गए वादों को पूरा ना करने के लिए कड़ी आलोचना की है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पश्चिमी देशों ने युद्ध के दौरान अपने वादों को पूरा नहीं किया है। कई तरह के दावे किए गए थे, लेकिन उनमें से कोई पूरा नहीं किया गया है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने मंगलवार को यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियानों के खिलाफ आवश्यक निर्णयों को मंजूरी नहीं देने और देश को मिसाइलों एवं बम हमलों से नहीं बचाने के लिए पश्चिमी शक्तियों की निंदा की।
अपने टेलीग्राम वीडियो में जेलेंस्की ने कहा, 13 दिन हो गए हैं हम सिर्फ वादे सुन रहे हैं। 13 दिनों से हमें कहा जा रहा है कि हवाई सहायता मुहैया कराई जाएगी, विमान दिए जाएंगे, उन्हें हम तक पहुंचाया जाएगा, लेकिन कुछ भी मदद नहीं मिली है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts