सरकारी लेटर हेड के दुरुपयोग का मामला
हाईकोर्ट ने दी आजम खां को जमानत

लखनऊ। रामपुर में जमीन के कब्जे के कई मामलों के साथ अन्य केस में सजा मिलने के बाद जेल में बंद रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को जमानत दे दी है। आजम खां करीब दो वर्ष से सीतापुर की जेल में बंद हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने फर्जीवाड़ा के एक मामले में आजम खां की जमानत याचिका की मंजूर कर ली है। इसके बाद भी अभी उनको जेल से बाहर आने का मौका नहीं मिलेगा।
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की एकल पीठ ने आजम खां को जमानत देने का का निर्देश दिया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में रामपुर से समाजवादी के प्रत्याशी आजम खां जमानत मिलने के बाद लग रहा था कि मतदान के परिणाम घोषित होने वाले दिन यानी दस मार्च को रामपुर पहुंच जाएंगे, लेकिन अभी दो गंभीर मामले में वह जेल में बंद रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts