लखनऊ से फिर बांदा जेल गए मुख्तार अंसारी

 शत्रु संपति पर कब्जे की अगली सुनवाई आठ को

लखनऊ।
माफिया से सफेदपोश बने मुख्तार अंसारी की मुश्किल कम नहीं हो रही हैं। लखनऊ में पाश इलाके डालीबाग में शत्रु संपति पर कब्जा करने के बाद निर्माण कराने के मामले में फंसे मुख्तार अंसारी की लखनऊ के एमपी/एमएलए कोर्ट में अगली पेशी आठ अप्रैल को होगी।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ लखनऊ के डालीबाग में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर अवैध निर्माण करने के मामले में हजरतगंज कोतवाली में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और साजिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी प्रकरण में मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से कड़ी सुरक्षा में एसीजेएम तृतीय की कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में करीब 45 मिनट तक चली सुनवाई के बाद जज ने आठ अप्रैल को अगली तारीख दी है। कोर्ट में सुनवाई के बाद माफिया डान मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस से फिर बांदा जेल रवाना कर दिया गया।
माफिया डान मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पेशी पर लखनऊ में एसीजेएम तृतीय की कोर्ट में लाया गया। मुख्तार के यहां पहुंचने से पहले ही भारी कोर्ट के आस पास सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से सोमवार को कोर्ट में पेशी के लिए लखनऊ लाया गया। इस दौरान रास्ते में कई बार मुख्तार अंसारी का वाहन जाम में भी फंसा तो फतेहपुर में वज्र वाहन में खराबी आ गई।
लखनऊ से मुख्तार को बांदा जेल के लिए रवाना करने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को फिर से मुस्तैद किया गया। वज्र वाहन के साथ पुलिस स्कोर्ट की टीम भी लगी थीं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts