बस अड्डे की भूमि पर पड़े कचरे में लगी आग बनीं मुसीबत लोगों के लिए बना मुसीबत

-दिन भर आग बुझाने के लिए जूझते रहे फायरकर्मी

सरधना। सरधना में तहसील रोड पर बस अड्डा बनाने के लिए चिन्हित की गई भूमि गंदगी के ढेर में तब्दील हो गई है। आधे से ज्यादा नगर की गंदगी इसी भूमि पर डाली जा रही है जिसके चलते आसपास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। पिछले 3 दिनों से लग रही आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग के कई गाड़ियां लगी हुई है लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई है। 
सरधना में तहसील रोड पर 2 वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा रोडवेज बस अड्डे को लेकर बाउंड्री बनाई गई थी जिसमें एक व्यक्ति ने उस भूमि को अपनी बताते हुए कोर्ट में अर्जी लगाई थी और स्टे ले लिया था। जिसके बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने वहां कूड़ा कचरा डालना शुरू कर दिया। तभी से लगातार कर्मचारियो द्वारा नगर व क्षेत्र का कूड़ा उठाकर यहां डाला जा रहा है। इस कूड़े के ढेर में अक्सर आग भी लगाई जाती है, जिससे उठने वाला धुआ व गंदगी के ढेर की दुर्गंध से आसपास के लोगों का जीना मुहाल बना रखा है। पिछले तीन दिनों से इस कूड़े के ढेर में आग लगी हुई है जिसे दमकल विभाग की कई गाड़ियां पानी की बौछार से बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। गोमती नगर निवासी और तहसील रोड के लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका में कई बार की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। पालिका चेयर पर्सन सबीला अंसारी के पति पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी ने संबंध में बताया कि अब नगरपालिका के सभी कर्मचारियों को हिदायत दे दी गई है कि कोई भी कर्मचारी यहां कूड़ा नहीं डालेगा। कूड़ा डालने के लिए उन्होंने झिटकरी रोड पर एक जगह चिन्हित की है। उन्होंने बताया कि कोर्ट से मामला क्लियर होने के बाद यदि फैसला नगर पालिका के पक्ष में आता है तो यहां फायर ब्रिगेड का स्टेशन व रोडवेज बस का अड्डा बनाया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts