शोभित विवि में ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन
मेरठ। शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। गेस्ट लेक्चर का शीर्षक टीचिंग प्रैक्टिस अ कंस्टीट्यूएनट एलिमेंट रहा। जिसकी मुख्य वक्ता श्रीमति गुरप्रीत कौर रहीं। श्रीमति गुरप्रीत कौर शोभित विश्वविद्यालय में रिसर्च स्कॉलर हैं, और उन्होंने कई वर्ष तक अध्यापन कार्य किया है। श्रीमति कौर ने बहुत प्रभावी तरीके से शिक्षण अभ्यास की महत्ता, विशेषताएं, स्वरूप, प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। और अध्यापन काल में काम आने वाली अध्यापक डायरी की उपयोगिता और स्वरूप के बारे में बताया। इस गेस्ट लेक्चर को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अजय राणा ने सुशोभित किया और भावी अध्यापकों को अच्छे अध्यापक और अच्छे इंसान बनाने की प्रेरणा दी। डॉ. राणा के मार्गदर्शन में स्कूल ऑफ एजुकेशन की निर्देशिका डॉ. शैल ढाका ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया, और भावी अध्यापकों के लिए शिक्षण अभ्यास की उपयोगिता पर बल दिया। गेस्ट लेक्चर सेशन का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील कुमार गुप्ता ने किया। जिसमें बीएड के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर उमा शर्मा, डॉ. नंदिता त्रिपाठी एवं राहुल तोमर उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment