यंगस्टर्स हरियाणा को हरा कर मेरठ ने सेमीफाइनल में बनायी जगह
मेरठ। बिलासपुर छत्तीसगढ़ में चल रहे ऑल इंडिया महिला हॉकी टूर्नामेंट में एनएएस कालेज ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल खेले गये मैच में उसने हरियाणा को हराया। अब कल उसका मुकाबला मध्य प्रदेश से होगा। आज खेले गये मैच में मेरठ की महिला हॉकी टीम ने यंगस्टर्स हरियाणा को 2.1 से पराजित करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मेरठ की ओर से प्रथम गोल शिवानी सिंह ने पेनाल्टी कार्नर द्वारा किया। जबकि दूसरा गोल तनु सिंह द्वारा किया गया। एन ए एस मेरठ की शिवानी सिंह को प्लेयर आफ द मैच दिया गया है। 10 मार्च को मेरठ का सेमीफाइनल मुकाबला मध्य प्रदेश अकादमी के साथ होगा।

No comments:
Post a Comment