जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में हादसा

 एसयूवी खाई में गिरी, पांच की मौत
श्रीनगर (एजेंसी)।जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एसयूवी के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों के मुताबिक वाहन में सवार लोग पंजाब से श्रीनगर की ओर जा रहे थे और यह हादसा शनिवार को मानसर में जमोदा के पास हुआ।
अधिकारियों ने कहा कि जमोदा के पास चालक ने एसयूवी से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह खाई में जा गिरी। एसयूवी में छह लोग सवार थे। बचावकर्मियों ने पांच लोगों के शव बरामद किए हैं, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान गुलजार अहमद भट, उनकी पत्नी जारा बेगम और उनके बेटे मोहम्मद इकबाल और बेटी मसरत के रूप में हुई है, जबकि छठे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ड्राइवर साकिब बुरी तरह घायल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts