पीटीयू कैंपस कर्मियों को नहीं मिला 2 माह से वेतन
500 से अधिक कर्मचारियों के परिवार भुखमरी की कगार पर
- पीटीयू प्रशासन ने इम्पलाई मानने से किया इंकार
अरुण खोसला
कपूरथला।पंजाब के कपूरथला जालंधर रोड पर स्थित आई के गुजराल पीटीयू कैंपस में काम करने वाले 500 से अधिक कर्मचारियों के परिवारों के भूखे मरने के हालात बनते जा रहे हैं। जिसका कारण पिछले 2 महीने से उन्हें पगार ना मिलना बताया जा रहा है। हालांकि पीटीयू प्रशासन इस बात से पल्ला झाड़ रहा है कि उक्त कर्मचारी आउटसोर्सिंग द्वारा एसआईएस एजेंसी द्वारा पगार पाते हैं। दूसरी तरफ एजेंसी के अधिकारी कह रहे हैं कि अक्टूबर 2021 से पीटीयू से उन्हें कोई पैसा नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार जालंधर कपूरथला रोड पर स्थित आई के गुजराल पीटीयू कैंपस में उनके कर्मचारियों के अलावा लगभग 550 कर्मचारी आउटसोर्स माध्यम से तैनात हैं, जिसमें लगभग 400 कर्मचारी टेक्निकल तथा अन्य कार्य से संबंधित हैं तथा 150 सिक्योरिटी करनी है। उक्त कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से पगार ना मिलने के चलते उनके परिवार भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके हैं।
इस संबध में पीटीयू के प्रवक्ता रजनीश ने इस मुद्दे से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह हमारे कर्मचारी नहीं है। इसलिए आप एसआईएस एजेंसी से ही बात करें।
जबकि दूसरी तरफ एसआईएस के जालंधर ब्रांच के प्रभारी नरोत्तम पांडे ने कहा पीटीयू प्रबंधन ने कर्मचारियों की पिछले अक्टूबर 2021 से पगार नहीं दी है।
No comments:
Post a Comment