राकेश टिकैत के साथ फोन पर गाली गलौज, दी जान से मारने की धमकी
मुजफ्फरनगर। जनपद के सिविल लाइन थाना इलाके के जाट कॉलोनी निवासी किसान आंदोलन के सबसे बड़े चेहरे और किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को अज्ञात फोन कॉल द्वारा गंदी गाली देने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत को कत्लेआम करने की धमकी मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस ने आनन-फानन में टिकैत आवास पहुंचकर टिकैत से लिखित तहरीर लेकर अज्ञात व्यक्ति की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
आपको बता दें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत साउथ राज्यों की यात्रा से आज सुबह ही अपने आवास मुजफ्फरनगर पहुंचे थे। जहां उनको उनके फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पहले तो अभद्रता की और उसके बाद उन्हें कत्लेआम करने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी। राकेश टिकैत ने फोन कॉल की जानकारी स्थानीय पुलिस थाना सिविल लाइन को दी वहीं मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने राकेश टिकैत की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति की जांच पड़ताल शुरू कर दी। लेकिन राकेश टिकैत ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा पहले भी इस तरह की धमकियां दी गई है और उन्होंने थानों में कई बार यहाँ और अन्य शिकायत की लेकिन पुलिस आज तक उन व्यक्तियों की तलाश नहीं कर पाई।
No comments:
Post a Comment