मवाना में त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क
- होली को शांतिपूर्व मनाने की अपील, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
मवाना। शनिवार को मवाना थाने में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। इसमें होली के त्योहार को लेकर सभी लोगों से शांति और सौहार्द्र की अपील की गई। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शांति समिति की बैठक में होली का त्योहार शांति और सौहार्द्र के साथ मनाने का आह्वान किया गया। बैठक में मौजूद विनय दुबलिश ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। इसे सबको मिलकर मनाना चाहिए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया। राहुल चौधरी ने नगर में लगने वाले जाम को लेकर मुद्दा उठाया और जाम से निजात दिलाने की अपील की। कहा कि शहर में दिन में ओवरलोड ट्रक आते हैं, जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। इस मौके पर मवाना सीओ उदय प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल, तहसीलदार आकांक्षा जोशी व मवाना थाना प्रभारी विष्णु कौशिक और नगर के गणमान्य लोग मवाना चेयरमैन अयूब कालिया, सुभाष चंद्र गब्बा, राहुल चौधरी, विचित्र, योगेश सहगल, हरीश चौहान, ग्राम प्रधान खेड़ी, अशोक कुमार, धर्म सिंह, विपिन रावत, बिलाल, रवि गोला व अन्य गणमान्य लोग रहे।

No comments:
Post a Comment