सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका पीएफ पर घटी ब्याज दर
नयीदिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा के रिजल्ट आने पर शनिवार को केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। पीएफ खाते पर सरकार ने ब्याज दरों को घटा दिया है। नयी ब्जाय दरें ८.५० के स्थान पर ८.१० प्रतिशत होगी। पिछले चालीस साल में पीएफ पर सबसे कम ब्याज मिलेगा। सरक ार केइस कदम से 7 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पर असर पड़ेगा जिनके खाते खुले हुएहै।
बता दें इससे पिछले वित्तीय वर्ष 2020.21 में ब्याज की यह दर 8.50 प्रतिशत थी। वित्तीय वर्ष 2021.22 के लिए ईपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर की घोषणा कर दी गई है। ईपीएफओ बोर्ड ने इस पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की है। हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले 0.40 प्रतिशत कम है। इस फैसले का देशभर में 7 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पर असर पड़ना तय है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पीएफ दर को मौजूदा स्तरों से कम करने की सिफारिशें वित्त मंत्रालय से आईं थीं ईपीएफओ ने आखिरकार 8.10 प्रतिशत की दर पर अपनी मुहर लगा दी है।

No comments:
Post a Comment