फर्रुखाबाद में फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या
फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र में फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या कर दी गई। शनिवार को किसान का शव नलकूप पर पड़ा देख सनसनी फैल गई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी कोहना निवासी किसान रणधीर कुशवाहा खेत में लगे नलकूप पर रह कर फसल की जानवरों से रखवाली करते थे। सुबह ग्रामीणों ने उसका शव नलकूप की पानी की टंकी में तैरते देखा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने किसान के शव को पानी की टंकी से निकाल कर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। किसान की हत्या की सूचना पर घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
सीओ सिटी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। शव के ऊपर कोई जाहिरा चोट का निशान नहीं है।
No comments:
Post a Comment