जिम्मेदारी संग नारी भर रही उड़ान, ना कोई शिकायत ना कोई थकान...
 मेरठ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में प्रदर्शनी आयोजित की गई। महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों को पेंटिंग में उतारते हुए लगभग 130 हस्तनिर्मित चित्रों को प्रदर्शित किया गया।
चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को विवि की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने किया। कुलपति ने ललित कला विभाग को आगे बढ़ने के लिए अमूल्य सुझाव दिए तथा विश्वविद्यालय द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं में शिक्षकों द्वारा चित्रों में बनाए गए महिला के विभिन्न रूपों जैसे समाजसेवी कार शिक्षिका, अधिवक्ता, खिलाड़ी, नायिका, साहित्यकार, चित्रकार तथा देशभक्त महिलाओं के चित्रों की भरपूर सराहना की। ललित कला विभाग की समन्वयक डॉ. अलका तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विवि की प्रति कुलपति प्रो. वाई शिमला, चीफ प्रॉक्टर प्रो. वीरपाल सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो. भूपेंद्र राणा, प्रो. हरे कृष्णा, प्रो. जयमाला, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रो. जेए सिद्दीकी, डॉ. पवित्र कुमार, डॉ. शालिनी, डॉ. पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ. शालिनी धामा, सुदेश कुमार, अरुण कुमार, अक्षय, अनु कुमारी, तनु, शालिनी, दीपा, कृतिका, दीप कौर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts