महिला दिवस पर जनहित फाउंडेशन ने जारी होगी महिला हेल्प लाइन
मेरठ। मंगलवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनहित फाउंडेशन की ओर से इस्माइल नेशनल गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन की डायरेक्टर अनीता राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनहित महिला हेल्प लाइन नंबर लॉन्च किया जाएगा। जिसके बारे में कार्यक्रम में जानकारी सभी से साझा करेंगे। यह निशुल्क हेल्प लाइन महिलाओ की होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु बनी है। जनहित फाउंडेशन ने एक एडवाइजरी पैनल ऑन वूमेन राइट्स भी बनाया हैए जिसके सदस्य महिलाओं की मदद करेंगे। इस पैनल में डॉक्टरए काउंसलरए वकीलए शिक्षाविदए समाज सेवकए कैरियर काउंसलर आदि हैं। इस हेल्प लाइन नंबर पर आने वाली महिला या बेटी को जिस भी तरह की मदद की जरूरत है उस के अनुसार उस महिला की मदद की जाएगी। इस कार्यक्रम में एडिशनल कमिश्नर मेघा रूपम आईएएस मुख्य अतिथि रहेंगी। और राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य प्रियम्वदा तोमर मुख्य वक्ता रहेंगी।

No comments:
Post a Comment