बुलंदशहर में अफवाह फैलते ही पेट्रोल डीजल के लिए लिए दौड़ पड़े लोग,लग गयी लंबी लाइन

 

बुलंदशहर। यूक्रेन-रूस युद्ध से जोड़कर जनपद में एक अजीब अफवाह तेजी से फैल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह फैलाई जा रही है कि आगामी दिनों में डीजल की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होगी। आने वाली दिनों में किसान गेहूं थ्रेसिग और गन्ना बुआई के लिए सर्वाधिक डीजल खपत करेंगे। ऐसे में किसान पेट्रोल पंप पर बड़े-बड़े ड्रम, केन और टंकियां लेकर पहुंच रहे हैं और डीजल का स्टाक कर हैं। हालांकि इस अफवाह के चलते इसे जिलापूर्ति अधिकारी ने सिरे नकारा है। उन्होंने कहा कि जनपद में तीनों ऑयल कंपनी से चर्चा की गई है आगामी छह माह का स्टॉक तेल कंपनियों के पास है, किसी भी पेट्रोल पंप पर डीजल आदि की आपूर्ति में बाधा नहीं आएगी। कृषि प्रधान जिले के किसानों की आगामी दिनों में सर्वाधिक मांग डीजल की होगी। क्योंकि गेहूं थ्रेसिग, गन्ना बुआई और फसल बुआई के लिए खेतों को तैयार करने में किसान जुटेंगे। जिले के 133 डीजल-पेट्रोल पंप संचालित हैं और अधिकांश पर डीजल बिक्री यकायक बढ़ गई है। किसान आगामी दिनों के लिए डीजल स्टॉक कर रहे हैं। जिले में प्रत्येक माह 12 हजार 375 केएल डीजल (एक हजार लीटर का एक केएल) की खपत होती है। जबकि मार्च माह के मात्र 11 दिनों में 12 हजार 435 केएल डीजल की खपत हो चुकी है। ऐसे में आठ हजार केएल डीजल स्टॉक किसानों ने कर लिया है। इससे तीनों कंपनियों की डीजल आपूर्ति करने में सांस फूली हैं। जितनी मात्रा में एक माह में डीजल खपत होना था वह मात्र 11 दिनों में हो गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी,अभय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में 133 पेट्रोल पंप हैं। जिले में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, एचपीसी, एस्सआर और रिलाइंस कंपनी ऑयल आपूर्ति करते हैं। सभी के पास भारी मात्रा में डीजल-पेट्रोल उपलब्ध है। किसान डीजल स्टॉक न करें और अफवाहों से बचें, आगामी दिनों में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं होगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts