हर्षोल्लास के साथ एनएसएस कैंप का समापन
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर दिल्ली रोड मेरठ में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवे और अंतिम दिन को हर्षोल्लास से मनाया गया ।
समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविधालय की प्राचार्या डॉ. अलका चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अनीता मलिक,कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस एवं विभागाध्यक्षा, भूगोल विभाग मेरठ कॉलेजम के साथ श्री राम सरस्वती शिशु मंदिरएदिल्ली रोडएमेरठ के प्रधानाचार्य अनिल कुमार पँवार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया जिसमें प्रथम वर्ष की स्वयंसेविका राशि जैन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों एवं अतिथियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत एवं आह्वान गीत नौजवान आओ रे साथ में गाया । इसके पश्चात बस्ती के छोटे बच्चे दिव्यांशीएअटल आदि ने अपना गीत सुनाया तथा सभी ग्रुप जिनके नाम रंगों पर पर रखे गए थे हरा नीला पीला केसरिया गुलाबी आदि ने एक.एक करके होली के लोकगीत प्रस्तुत किए जिस पर सभी ने बहुत तालियां बजाई । डॉ अनीता मलिक ने सभी को इस राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने और समाज के उत्त्थान के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं अनिल पँवार ने छात्राओं को सदमार्ग पर चलने और अपने नैतिक मूल्यों को अपनाने की सलाह दी।
शिविर के दूसरे सत्र में मेवला इलाके के बच्चों व महिलाओं को साबुन वितरण किया गया और कोविड.19 से बचाव एवं स्वस्थ रहने के लिए हाथों की सफाई रखने के उपाय बताए गए।कार्यक्रम के संयोजन कार्यक्रम अधिकारी स्मृति यादव ने विद्यालय स्टाफ तथा संजीव माहेश्वरी, सुरेश चंद्र प्रजापति, मनोज एवं लल्लू सिंह को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment