मेरठ वारियर एवं वीडी वियर 11ने जीत लीग मैच

मेरठ। करन पब्लिक स्कूल में चल रहे प्रथम वीडी वियर टी 20 कारपोरेट क्रिकेट चैंपियनशिप में रविवार को खेले गए मैच में मेरठ वारियर व वीडी वारियर ११ ने अपने लीग मैच जीत कर अपनी स्थिति को मजबूत  कर लिया है।

पहला मैच मेरठ वारियर बनाम केनरा बैंक के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते  हुए मेरठ वारियर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। विशाल ने 98 सोबी ने 63 रन बनाए। मोनू ने दो आमिर व विनोद ने एक -एक विकेट  प्राप्त किये। कैनरा बैंक 17.2 ओवर में 174 रन बना सकी। दिव्या ने 33 आमिर ने 29 रन बनाए। रिश्रि ने 4 संदीप ने दो विकेट प्राप्त किये। दूसरा मैच वीडी वियर इलेवन बनाम डीएमसीसी के  बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वीडी वियर इलेवन ने 20 ओवर में 9 विकेट  के नुकसान पर 203 रन बनाए। रोहित ने 42 कपिल ने 37 रन बनाए। पंकज ने तीन शुशांक ने तीन विकेट प्राप्त किये। डीएमसीसी २० ओवर 7 विकेट खोकर 195 सपर रन बना सकी। हितेन्द्र ने 50 सूरज ने 42 रन बनाए। अभिषेक  ने तीन व  गुडडू ने दो विकेट प्राप्त किये। इससे पहले प्रधानाचार्य एके दुबे ,सुशील  त्यागी व अतहर अली ने टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts