NCERT पुस्तकें प्रतियोगिता  परीक्षा की तैयारी के सबसे बेहतर  

 मेरठ। रेलवे रोड स्थित वर्धमान एकेडमी में  सोमवार को 2016 में चयनित  आईएएस अधिकारी गौरव शर्मा ने शिक्षक  व  शिक्षिकाओं  को पठन पाठन से  सबंधित अपने विचारों से जागरूक किया। 

 रेलवे विभाग में  कार्यरत गौरव शर्मा ने बताया कि वह एक मध्यम परिवार से है उन्होने इस पद पर आने के लिये अथक संघषों को सामना करना पडा। उन्होने प्रतियोगिता परीक्षाओं में एनसीआरटी की पुस्तकें पढने की सलाह छात्रों को दी। उन्होंने बतायाNcert की पुस्तकें प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी मददगार साबित होती है। गौरव द्वारा किये विचारों से शिक्षक व छात्र काफी प्रभावित हुूए। बता देें गौरव शर्मा अपने सहयोग 50 आईएएस अधिकारी बनवा चुके है। इस अवसर पर प्रबंध समिति के  अध्यक्ष अतुल कुमार जैन, सहसचिव जेडी जैन, वशिष्ठ कार्यकारणी सदस्य सरवर जैन,संजय जैन,प्रधानाचार्य पूनम सिंह , सचिन जैन,  मुक्ता चावला  आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts