यूक्रेन से बड़ी संख्या में पलायन

 दस लाख से ज्यादा ने छोड़ा देशः यूएन


जेनेवा (एजेंसी)।
रूस लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है। राजधानी कीव और खारकीव के अलावा रूस की मिसाइलें कई शहरों को अपना निशाना बना रही हैं। इन हमलों में यूक्रेन के कई नागरिकों की जान भी चली गई है। रूस के हमलों के चलते यूक्रेन के लाखों लोग अपना देश छोड़कर चले गए हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने ये दावा किया है।
यूएन ने गुरुवार को कहा कि बीते एक हफ्ते में 10 लाख से अधिक शरणार्थी देश छोड़कर भागे हैं। यूएनएचसीआर के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि सिर्फ सात दिनों में 10 लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन से पड़ोसी देशों में पलायन कर चुके हैं। यूक्रेन के अंदर, लाखों लोगों के लिए बंदूकों के शांत रहने का समय आ गया है, जिससे मानवीय सहायता दी जा सके।
रोमानिया में 139,000 लोगों ने ली शरण
यूक्रेन के 1 लाख 39 हजार लोगों ने रोमानिया में शरण ली है। गुरुवार को रोमानिया की सीमा पुलिस ने आंकड़ें जारी किए हैं। पुलिस ने बताया कि रूस के हमले के बाद 1 लाख 39 हजार लोग रोमानिया आ चुके हैं। शरणार्थियों ने यूक्रेन के साथ लगे चार बार्डर चेक प्वाइंट के जरिए रोमानिया में प्रवेश किया है।

1 comment:

  1. Casino Games Finder - Find Casinos Near You (Google Drive)
    Explore Casinos Near You 충주 출장마사지 (Google Drive) 충주 출장안마 with free 여주 출장마사지 directions, 의정부 출장마사지 Casino Games Finder is the world's largest free Google Drive search 포항 출장샵 tool.

    ReplyDelete

Popular Posts