पुतिन को युद्ध रोकने का नहीं दे सकते निर्देशः सुप्रीमकोर्ट

भारतीयों को वापस लाने की याचिका पर हुई सुनवाई
 नई दिल्ली (एजेंसी)।रूस-यूक्रेन के बीच लड़ाई अभी भी जारी है और आज युद्ध का आठवां दिन हो गया है। यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन गंगा को भी लगातार कामयाबी मिल रही है। इस बीच कुछ दिनों पहले ही यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार को निर्देश देने के लिए एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
आज उस याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि भारत सरकार भारतीयों को निकालने के लिए अपना काम कर रही है और वे इसपर कोई निर्देश नहीं दे सकते हैं।
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने सुनवाई के दौरान कहा कि "हमें छात्रों के साथ सहानुभूति है, हमें बहुत बुरा लग रहा है। लेकिन उन्होंने कहा कि हम रूस के राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध रोकने का निर्देश नहीं दे सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts