यमुना नहर में डूबने से 4 युवकों की मौत

 गर्मी से निजात पाने के लिए नहाने गए थे

सहारनपुर,एजेंसी।  सहारनपुर में पूर्वी यमुना नहर में डूबने से चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा उस समय हुआ जब चारों दोस्त गर्मी से राहत के लिए बड़ी नहर में नहाने के लिए गए थे. इस बीच तेज बहाव के कारण वह पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ऐसा कहा जा रहा है कि नहर में डूबने से मौत का सिलसिला पिछले कई सालों से जारी है.

चिलकाना रोड पर स्थित पूर्वी यमुना बड़ी नहर की लहरों एक बार फिर चार युवकों को अपना निवाला बनाया है. सोमवार को इस नहर में डूबकर चार युवकों की मौत हो गई. चारों युवक शहर के अलग-अलग इलाके के बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान अदनान, जुबैर, कलीम और काशिफ के तौर पर हुई है. भीषण गर्मी के चलते ये चारों युवक बड़ी नहर पर नहाने आए थे. नहाते समय नहर के तेज बहाव में ये लोग बह गए.

नहर के आसपास मौजूद लोगों ने जब इन चारों युवकों को बहते हुए देखा तो उन्होंने शोर मचाया. सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई. गोताखोरों ने तेज बहाव के बीच फंसे चारों युवकों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और अपने बच्चों के शवों को देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पूर्वी यमुना नहर में हर साल चिलकाना रोड से लेकर अंबाला रोड तक डूबने कई से मौत होती रहती है.

खतरनाक स्टंट करते लोग

हर साल होते हादसों को देखते हुए नहर पर पुलिस की एक चौकी भी मौजूद है, जो लोगों को नहर में नहाने जाने से रोकती रहती है. बावजूद इसके लोग काफी संख्या में यहां नहाने के लिए पहुंचते हैं. वहीं, कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर ही खतरनाक स्टंट करते हुए रील भी बनाते हैं.

No comments:

Post a Comment

Popular Posts