खिवाई में चार मकानों में लाखों रुपए के नकदी व जेवर चोरी
एक ही मोहल्ले के चार मकानों को चोरों ने बेखौफ होकर बनाया निशाना
सरधना (मेरठ) सोमवार की रात कस्बा खिवाई में चोरों ने पुलिस गश्त को धता बता कर चार मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नगदी व जेवर साफ कर दिया। मेन गेट से घुसे चोर मकानों से लाखों रुपए की नकदी जेवर समेट कर ले गए। लेकिन परिवार वालों को घटना का पता तक नहीं चला।मामले की तहरीर थाने पर दे दी गई है समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई थी।
चोरी की यह दुस्साहस एक वारदात कस्बा खिवाई में सोमवार की देर रात उस वक्त हुई जब ईदगाह के पास एक ही मोहल्ले के चार मकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नकदी और जेवर चोरी कर लिए । चोरों ने सबसे पहले बाहरी छोर पर रहने वाले शरीफ पुत्र रखे अल्वी के यहां मकान को निशाना बनाते हुए अंदर घुस गए जहां चोरों ने दो बेटियों की शादी के लिए रखें सोने चांदी के जेवर लगभग ₹13000 की नकदी पार कर दी। परिजनों को घटना का पता सुबह उठने पर चला। इसके बाद चोरों ने पास के ही आसिफ पुत्र जमशेद के मकान को निशाना बनाते हुए अंदर घुस गए जहां चोर ने संदूक में रखे ₹45000 की नगदी लगभग एक लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। इसके बाद चोरी का सफर यहीं नहीं रुका चोरों ने खालिद पुत्र असगर के मकान को भी निशाना बनाया । जहां सेफ अलमारी में रखे चोरी कर ली इसके बाद चोरों ने दिलशाद उर्फ भोले पुत्र मंजूरा के मकान को भी निशाना बनाते हुए खंगाल डाला। जहां चोर लगभग ₹45000 की नकदी और एक लाख के जेवर साफ कर ले गए। एक ही रात में चार मकानों को चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग पांच लाख के जेवर व दो लाख की नकदी पार कर ली । चोरी की घटना का परिवार वालों को सुबह उठने पर पता चला जहां सेफ अलमारी व संदूक के ताले टूटे हुए पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था । खास बात यह है कि चारों ही मकानों में बदमाश मुख्य गेट नहीं होने के कारण बेखौफ होकर घुसे और वारदात को अंजाम देकर निकल गए। एक ही मोहल्ले में चार मकानों में हुई चोरी को लेकर कस्बे में सनसनी फैल गई,तो वहीं दूसरी ओर पुलिस गश्त को भी चोरों ने खुली चुनौती दी । ग्रामीणों ने पुलिस पर गश्त नहीं करने का आरोप लगाया। फिलहाल मामले की तहरीर दे दी गई है। लेकिन पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं की थी।
No comments:
Post a Comment