5 लाख के लेनदेन विवाद में सुनार ने 2 लोगों पर फेंका तेजाब
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में बुधवार दोपहर 5 लाख रुपए के लेनदेन के विवाद में सुनार ने 2 लोगों पर तेजाब फेंक दिया। मौके पर अफरा.तफरी का माहौल हो गया। दोनों झुलसे हुए युवकों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फिलहाल सुनार को हिरासत में लिया है।
जाकिर कॉलोनीगली नंबर 22 में कोतवाली के सराय बहलीम निवासी शहजाद आलम की सुनार की दुकान है। शहजाद की दुकान पर बुधवार दोपहर 3 युवक नूर आलम पुत्र सिकंदर निवासी सराय बहरीन, हारून निवासी जाकिर कॉलोनी और नूरिश पुत्र लियाकत निवासी इमलियान पहुंचे थे। तीनों युवकों ने कुछ समय पहले 5 लाख की रकम सुनार को ब्याज पर दी थी। इसी रकम को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है। बुधवार दोपहर को तीनों युवकों ने सुनार से रकम मांगी तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि सुनार शहजाद आलम ने दुकान में रखा हुआ तेजाब तीनों युवकों पर फेंक दिया। तेजाब की चपेट में आकर नूर आलम और नूरिश दोनों झुलस गए, जबकि हारून बाल.बाल बचा। इस दौरान मौके पर चीख.पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शहजाद आलम को दबोच लिया। दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर सुनार का आरोप है कि उसने मात्र डेढ़ लाख रुपए ब्याज पर लिए और सारी रकम का भुगतान कर चुका है। इसके बावजूद युवक परेशान कर रहे हैं। पुलिस फिलहाल मामले में छानबीन में जुटी है।
No comments:
Post a Comment