होली के शुभ अवसर पर उपभोक्ताओं को मिलेगी सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति

 मेरठ। प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने होली उत्सव पर सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि होली के पावन अवसर पर सभी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने समस्त 14 जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसी भी प्रकार का ब्रेकडाउन या विद्युत आपूर्ति में व्यवधान की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल निस्तारण किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंग की पूर्व में ही व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। प्रबन्ध निदेशक ने अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारियों को बिजलीघर पर उपस्थित रहने तथा ब्रेकडाउन इत्यादि होने पर शीघ्र से शीघ्र ब्रेकडाउन अटैन्ड कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिये।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts