स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा 21 मार्च से 

समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं समस्त सहयोगी संस्थाओं को दिया गया प्रशिक्षण

 मुजफ्फरनगर, 16 मार्च 2022।जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में बुधवार को विकास भवन में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गौड़ की अध्यक्षता में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं समस्त सहयोगी संस्थाओं तथा परियोजनाओं में तैनात समस्त ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की बैठक आहूत की गई ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गौड़ ने बैठक में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को प्रशिक्षण प्रदान किया तथा तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा–निर्देश दिये। उन्होंने समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को पोषण ट्रैक्टर ऐप पर जीरो से छह वर्ष के समस्त बच्चों का वजन एवं ऊंचाई फीड करने के निर्देश दिए, साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर उपलब्ध कराने तथा समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया -स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम 21 मार्च से 27 तक चलेगा, कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है। जिसमें शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाना, स्वस्थ्य बच्चे पर कुपोषित बच्चे की तुलना में ज्यादा ध्यान देना,समुदाय का बच्चे के स्वास्थ्य एवं पोषण को भावनात्मक स्तर से जोड़ना तथा समुदाय को स्वास्थ्य एवं पोषण के बारे में जागरूक करना, समुदाय में अभिभावकों के मध्य अपने बच्चे को स्वस्थ एवं सुपोषित रखने के लिए प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार करना होगा। इसके साथ ही बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की सेवाओं को प्राप्त करने वाले बच्चो की संख्या में वृद्धि लाने पर जोर दिया जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों की वृद्धि एवं विकास की निरन्तर निगरानी करते हुए समय से कुपोषण की पहचान करने के साथ साथ समय समय पर बच्चों की लम्बाई/ऊंचाई की माप लेगी और उनमें व्याप्त कुपोषण, नाटापन, दुबलापन एवं कम वजन की पहचान करते हुए डेटाबेस तैयार करेंगी। 

 बैठक में सहयोगी संस्थाओं के अंतर्गत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव, विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि रोटरी क्लब आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts