बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने  उठाया किसान की आत्महत्या और शिपिंग यार्ड घोटाले का मामला
 

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। इस बार उन्होंने किसानों को मुद्दा बनाया है। इसके साथ ही उन्होंने धोखाधड़ी करने वालों को भी आड़े हाथों लिया है। वरुण गांधी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है।
वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ''देश का किसान या छोटा दुकानदार हजारों रुपए का भी कर्ज न चुका पाए तो उनकी कुर्की होगी या उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है, लेकिन हजारों करोड़ की चोरी करने वालों को आसानी से जमानत मिल जाती है और ये लोग मनमानी कीमत पर लेन-देन कर फिर से अपने वैभवशाली जीवन में लौट जाते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts