सपा सरकार में माफिया अपराधी और विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार से प्रदेश और देश तक परेशान थाः योगी आदित्यनाथ

फर्रूखाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले सपा शासन में प्रदेश के अन्दर 700 दंगा होने का दावा करते हुये कहा कि भाजपा के पांच साल की सरकार में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ और आज  बेटी अपने आपको सुरक्षित महसूस करती है। 

श्री योगी फर्रूखाबाद जिले की भोजपुर विधानसभा से भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर एवं फर्रूखाबाद सदर विधायक एवं प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के समर्थन में कमालगंज कस्बे के एक कॉलेज में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे। इससे पहले उन्होने जिले के अमृतपुर विधानसभा से भाजपा विधायक एवं प्रत्याशी सुशील शाक्य के समर्थन में राजेपुर कस्बे के एक कोल्ड स्टोरेज के पास में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। 

उन्होने कहा कि आज इस्लामाबाद बनाने का सपना देखने वाले चारों खाने चित्त है। हमारी सरकार ने सभी को सुरक्षा देने का संकल्प लिया है और तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा, माफियाओं पर बुल्डोजर चलेगा। वर्ष-2017 से पहले सपा सरकार में राजनीति का माफियाकरण, अपराधीकरण और विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार से प्रदेश और देश तक परेशान था। पहले कर्फ्यू लगते थे, बाजार बन्द होते थे, व्यापारी सड़कों पर होते थे। आज कांवर यात्रा पूरे प्रदेश में कहीं जाये कोई बाल बांका होने वाला नहीं है। 

उन्होने आरोप लगाते हुये कहा कि चोरों को चांदनी रात अच्छी नहीं लगती ऐसे में सपा सरकार ने सैफई खानदान का विकास किया। आज भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास नारे के साथ सबको साथ लेकर चल रही है, आप लोग पांच का मौका देंगे तो घर-घर आर.ओ. प्लाण्ट का स्वच्छ पानी आप सभी को मिलेगा। सभी को बिजली, पानी मिल रहा है। 

श्री योगी ने कहा कि किसी को विकास की चिंता नहीं करनी चाहिए, यह हमारी सरकार का दायित्व है। माफिया अपने बिलों में घुस गए और चुनाव आते ही फिर रेंगने लगे, चिंता मत करिए, डबल इंजन की पुनः सरकार बनने पर सबके जीवन में खुशहाली आएगी। सरकार का लक्ष्य है सड़कें बने, कॉलेज बने, एक्सप्रेस-वे बने, सबका साथ-सबका विकास का लाभ सभी को मिले। प्रदेश में मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह जो बाद में राजस्थान के गर्वनर रहे, उनके नाम से प्रदेश में बड़ा कैंसर अस्पताल बनेगा। प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिये विभिन्न योजनाओं में 45 लाख गरीबों को मकान, 2 करोड़ 61 लाख गरीबों को शौचालय, 1 करोड़ 45 लाख गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन, 1 करोड़ 56 लाख फ्री रसोइया गैस कनेक्शन तथा 15 करोड़ गरीबों को फ्री राशन उपलब्ध कराया गया। 

उन्होने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों सम्मान निधि से जोड़ा हमने किसानों के कर्जे माफ किये, कोरोना वैक्सीन फ्री उपलब्ध कराई। गरीबों को पांच लाख का बीमा लाभ पहुॅचाया। बेटियों को सुकन्या मंगला योजना, युवकों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराये गये। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास विकास का कोई एजेण्डा नहीं था। वह कब्रिस्तान की बाउण्ड्री बनवाते रहे जबकि हमने मेडिकल कॉलेज, बिजली व्यवस्था सुधार, सड़कें आदि बनवाये। हमारी भाजपा सरकार एक हाथ में विकास की छड़ी लेकर चलती है तो दूसरे हाथ में गुण्डा और माफियाओं के ऊपर बुल्डोजर चलाती है। आगामी 10 मार्च के बाद हम माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करेंगे। अंत में उन्होने भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर तथा फर्रूखाबाद सदर सीट से प्रत्याशी मेजर सुनील दत्त द्विवेदी को भारी मतों विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेहचंद्र वर्मा ने की। अन्य मंचाशीन में सांसद मुकेश राजपूत, विधायक अरूण पाठक, प्रांशु दत्त द्विवेदी, सत्यपाल सिंह, विधायक मानवेन्द्र सिंह, महिला आयोग सदस्य डॉ0 रजनी सरीन, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार आदि प्रमुख थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts